पटना: भारत के केंद्रीय बजट का भारतीय उद्योग परिसंघ ने स्वागत किया है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ के डॉ सत्यजीत ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है वह हमलोग देख रहे थे। यह बजट विकास आधारित है, लेकिन जनता और उद्यमी के लिए हमेशा होता है ‘मन मांगे मोर’।
हमलोग इसकी समीक्षा करेंगे कि हर सेक्टर में क्या छूट दी गई है। मुझे ऐसा लगता है कि फ़ूड प्रोसेसिंग, कृषि, ट्रांसपोर्ट समेत सभी चीजों का ख्याल रखा गया है। हम स्वास्थ्य के बारे में बता सकते हैं और बजट में कुछ जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स की छुट दी गई है। डे केयर कैंसर सेंटर खोले जायेंगे, मेडिकल कॉलेज में सीटें बढाए जाने की पहल की गई है। इससे हमारे अस्पतालों में मेडिकल कर्मी बढ़ेंगे, दवा के मूल्य में कमी आएगी।
हमारे पास सरकार के कैशलेस मरीज आते हैं तो उनके लिए क्या छूट दी जा रही है यह देखना है। बजट में स्वास्थ्य के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है यह देखना होगा लेकिन बजट का तीन प्रतिशत देना जरुरी है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह बजट काफी मददगार है। अभी हमारे देश का जीडीपी सबसे अधिक तेज बढ़ रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Budget को NDA ने सराहा तो विपक्ष ने कहा लॉलीपॉप, पढ़ें किसने क्या कहा…
CII CII CII
CII </span