रांची: नागरिक मंच की एक अहम बैठक शनिवार को संयोजक डॉ. रामधीर तिवारी के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मंच को एक संगठित रूप देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तय किया गया कि यह संगठन विभिन्न क्षेत्रों में जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह प्रखंड कार्यालय में एक जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, जिसमें आमजन अपनी समस्याएं सीधे मंच के समक्ष रख सकेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रातू राजमहल के प्रबंधक पृथ्वीनाथ शाहदेव उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, रातू प्रखंड के सदर कमरुल हक शामिल हुए।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी महावीर विश्वकर्मा, योगेंद्र महतो, अरशद अयूब, अंजुम खान, शिवपूजन साहू, राणा सिंह, मियांजान अंसारी, असलम अंसारी, सैयद फिरोज, यश सिंह परमार, रीता गुप्ता, शिवानी विश्वकर्मा और इंद्राणी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने नागरिक मंच को जनसरोकार से जुड़ा सशक्त माध्यम बताते हुए इसके उद्देश्यों को समर्थन देने की बात कही। मंच के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों तक पहुँचाया जाएगा और समाधान की दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट- प्रियांशु शेखर ओझा