Muzaffarpur में बाढ़ पीड़ित और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज और….

Muzaffarpur में बाढ़ पीड़ित और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज और....

मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया। बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की जिसमें एक पुलिस अधिकारी के घायल होने की सूचना है वहीं सूचना आ रही है कि प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है साथ ही फायरिंग की।

मामला मामला मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी सड़क पर औराई के गोपालपुर की है जहां प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कमी का आरोप लगा कर स्थानीय बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर लोगों ने जम कर बवाल किया। वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि इस झड़प के बाद स्थानीय बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों के साथ झड़प के बाद पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और फायरिंग की। वहीं मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने फायरिंग की घटना से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हलकी झड़प हुई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर प्रदर्शन खत्म करवा दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-    ‘जनता बाढ़ से पस्त है और तेजस्वी Twitter पर व्यस्त हैं’, भाजपा ने पीके पर भी किया बड़ा हमला…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur

Muzaffarpur

Share with family and friends: