Bokaro : हाथ में डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, महिला ने मचाया आतंक, लोग परेशान…

Bokaro : बोकारो सेक्टर तीन में एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए हैं। महिला ने जमकर उत्पाद मचाते हुए आस-पास के लोगों के कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। यहीं नहीं महिला ने कई पड़ोसियों की पिटाई भी की है। घटना के बाद मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना में भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए।

ये भी पढ़ें- Breaking : एनडीए में हो गया सीटों का बंटवारा, बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा को मिली इतनी सीटें… 

Bokaro : बच्चों को भी मार डालने की देती है धमकी

मुहल्लेवासियो ने बताया कि महिला हाथ में डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है। बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है। विरोध करने पर मारपीट करने लगती है। मारपीट का विरोध करने पर उसने कई लोगों के साथ गाली-गलौज की है और मारपीट भी की है। महिला के उत्पात से मोहल्लेवालों के नाक में दम करके रखा है। आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण बिना कोई कार्रवाई किये ही वापस लौट गई।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—

Share with family and friends: