सिवान: सिवान (Siwan) में मंदिर निर्माण को लेकर चंदा मांगने को लेकर दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गया। घटना में एक युवक घायल हो गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। मामला सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव का है जहां दो समुदाय के बीच झड़प हुई। बताया जा रहा है कि गोपालगंज के बदरजिमी में हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर कुछ युवक चंदा मांगने जा रहे थे। इसी दौरान इजमाली गांव में स्थित मस्जिद के समीप दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने युवको को रोकने की कोशिश की और इसी बात पर कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें – अपराधी को खोजती रही Patna पुलिस, नाक के नीचे से कुख्यात ने…
विवाद बढ़ता गया और दोनों गुट में मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ सुनील कुमार समेत कई थाना की पुलिस और पारामिलिट्री फ़ोर्स को मौके पर तैनात किया गया। Siwan सदर एसडीओ ने दोनों समुदाय के साथ अलग अलग बैठक कर उन्हें समझाने की कोशिश कर शांति बहाल करने में जुटी हुई है। हालांकि गांव में दोनों समुदायों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हों सके।
यह भी पढ़ें – Siwan: ‘सजनवा हमर, सखी रंगदार मिलल’, पुलिस की गाड़ी में बनाया रील अब हुआ वायरल
घटनास्थल पर मौजूद बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के युवक इजमालि गांव में चन्दा मांगने जा रहे थे तभी घटना घटित हुई। घटना में घायल विनोद चौहान का पुत्र नीतीश चौहान जो बदरजिमी का रहने वाला है, उसका पहले इजमालि गांव स्थित निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज कराया गया, जिसके बाद गम्भीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: लोगों को सुरक्षा देने वाले DSP बन गये शिकार, होली के दौरान…
Siwan से कुमार रवि की रिपोर्ट