Jharkhand में New Year पर 2 हजार होमगार्ड के रिटायरमेंट पर घमासान

झारखंड के होमगार्ड्स की फाइल फोटो

डिजिटल डेस्क : Jharkhand में New Year पर 2 हजार होमगार्ड के रिटायरमेंट पर घमासान । Jharkhand में साल 2004 के आखिरी दिन आज तक कार्यरत दो हजार पुराने होमगार्ड रात 12 बजे से शुरू होने वाले New Year 2025 में रिटायर किए जाने का आदेश आ चुका है। इसे लेकर अधिकारियों होमगार्ड्स संगठनों के बीच घमासान की स्थिति देखने को मिल रही है।

हालात यह हैं कि पूरे मामले पर सरकार Jharkhand सरकार की ओर से पुलिस उच्चाधिकारियों को सफाई देना पड़ रही है लेकिन होमगार्ड उनके तर्क से सहमत नहीं दिख रहे। इस पूरे मामले पर Jharkhand सरकार का प्रभावित होने वाले होमगार्ड यानी गृह रक्षक खिलाफत में है। पूरे राज्य में गृह रक्षक इसका विरोध कर रहे हैं।

दरअसल, साल 1984 में जो जवान होमगार्ड के तौर पर बहाल हुए थे, उन्हें 1 जनवरी 2025 को रिटायर करने का फैसला लिया गया है। ऐसे होमगार्ड्स की संख्या दो हजार से अधिक है। उनकी ड्यूटी के आधार पर ही यह मान लिया जाएगा कि उन्होंने 60 वर्ष पूरी कर ली है।

Jharkhand सरकार के आदेश का विरोध कर रहे होमगार्ड्स का तर्क…

Jharkhand सरकार के इस आदेश का विरोध कर रहे होमगार्ड्स यानी गृह रक्षकों का अपने पक्ष में अलग तर्क है। उनका कहना है कि कोई अक्टूबर 2025 में 60 साल का होगा, कोई नवंबर 2025 में 60 साल का होगा, उसे जनवरी में ही सेवानिवृत्त करना उचित नहीं। सरकार को अपनी नियमावली में संशोधन करना चाहिए।

Jharkhand गृह रक्षा वाहिनी वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि नियमावली में संशोधन की जरूरत है। गृह रक्षकों को 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त करने का प्रविधान है। कोई अक्टूबर, कोई सितंबर या नवंबर 2025 में 60 साल का होगा तो उसे उसी समय सेवानिवृत्त करना चाहिए।

झारखंड के होमगार्ड्स की फाइल फोटो
झारखंड के होमगार्ड्स की फाइल फोटो

New Year पर रिटायर किए जाने पर होमगार्ड्स  के तर्क पर यह बोले Jharkhand के उच्चाधिकारी…

New Year 2025 पर आज रात 12 बजे के सेवा से रिटायर कर दिए का विरोध कर होमगार्ड्स के तर्क को Jharkhand पुलिस उच्चाधिकारी अपने स्तर पर खारिज कर रहे हैं। पूरे मामले में उनका अपना तर्क है, भले ही प्रभावित होमगार्ड्स उससे सहमत नहीं है।

Jharkhand  के गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन के डीजी अनिल पाल्टा इस बारे में कहते हैं कि – ‘…गृह रक्षा वाहिनी में यह सेवानिवृत्ति नियमत: है। पहले से चली आ रही नियमावली के आधार पर ही उन्हें सेवानिवृत्ति दी जा रही है।  

…नामांकित होने के बाद अधिकतर गृह रक्षकों ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में अपना उम्र कम करवा लिया था। उसे आधार बनाना इसलिए गलत हो जाएगा क्योंकि उसे आधार बनाया तो गृह रक्षक की बहाली 17 साल या 18 साल की उम्र में कही जाएगी। जो नियमत: गलत हो जाएगा’।

झारखंड के होमगार्ड्स की फाइल फोटो
झारखंड के होमगार्ड्स की फाइल फोटो

Jharkhand  के गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन के डीजी के तर्कों को भी जानें…

Jharkhand  के गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन के डीजी अनिल पाल्टा ने पूरे मामले पर सरकार की ओर अपनी बात रखी है और पूरे प्रकरण पर सरकार का नजरिया साफ किया है।

डीजी अनिल पाल्टा का कहना है कि – ‘…जब गृह रक्षक बहाल हुए थे, तब कोई सातवीं पास था तो किसी ने आठवीं या नवमीं की थी। गृह रक्षक में बहाल होने का उम्र कम से कम 19 साल होना चाहिए। उस वक्त जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं लिया गया था। अब जो 17 साल का था, वह भी गृह रक्षक बन गया था। उस हिसाब से देखा जाय तो उसका नामांकन ही अवैध था।

…इसके बावजूद उसने नौकरी की। इन्हीं सभी बिंदुओं को देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी की जो नियमावली बनी, उसमें नामांकन की तिथि को संबंधित गृह रक्षक को कम से कम 19 साल का बताया गया। साथ ही 1 जनवरी को वैध तिथि घोषित किया गया। उसे ही आधार बनाकर गृह रक्षकों को सेवानिवृत्त किया जा रहा है।

…सरकार की नियमावली के अनुसार 1984 में नामांकित गृह रक्षक को 19 साल का माना गया। इस हिसाब से वह एक जनवरी 2025 को 60 साल का हुआ। इसी आधार पर उसे सेवानिवृत्त किया जा रहा है’।

Share with family and friends: