रांची: एक गंभीर घटना के बारे में सूचना सामने आई है, जिसमें एक स्कूल की छात्रा छत से गिर गई है और उसकी स्थिति काफी खतरनाक है. यह छात्रा सेक्रेड हार्ट स्कूल की छठी क्लास की है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
रांची के प्रमुख स्कूलों में से एक, सेक्रेड हार्ट स्कूल, में यह घटी है । इसमें बताया गया है कि एक छात्रा छत से गिर गई है और वह अब बेहद गंभीर हालत में है। स्कूल प्रबंधन ने उसे तुरंत निकटस्थ अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति बेहद गंभीर है और वह अब आईसीयू में भर्ती है।
तुपुदाना थाना के प्रभारी, मीरा सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक टीम स्कूल में जांच कर रही है, जबकि दूसरी टीम अस्पताल में है। छात्रा की गिरने की वजह और परिस्थितियों की जांच अब जारी है।