बोकारो: हिंदुओं के महापर्व दीपावली और छठ को देखते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र(सेल) के द्वारा टू टैंक गार्डन तालाब की सफाई कराई जा रही है।
सफाई कर्ता ठेकेदार ने बताया कि दीपावली और छठ को देखते हुए सफाई एवं रंग रोगन अभियान 31 अक्टूबर से चलाया जा रहा है जो दीपावली से एक दिन पहले खत्म कर दिया जाएगा वही आपको बता दे टू टैंक गार्डन छठ घाट बोकारो स्टील सिटी नगर के रहने वाले छठ महाव्रतियों का हार्ट पैलेस माना जाता है।
इस पर्व में व्रतियों और श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा जमाबड़ा लगता है जिसको देखते हुए जिले के सेल प्रबंधन के द्वारा 40 से 45 मजदूर लगाकर इस तालाब की सफाई करवाई जा रही है ताकि छठ व्रती के साथ देखने आए श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।