रांची. लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम चंपाई सोरेन आज जेएमएम प्रत्याशी जोबा माझी और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण सिंह मुंडा के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगा।
Highlights
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम चंपाई का बड़ा दावा
जेएमएम प्रत्याशी जोबा माझी के नामांकन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा, ‘आज चाईबासा में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से झामुमो/ INDIA प्रत्याशी जोबा माझी के नामांकन समारोह में शामिल हुआ। जिस प्रकार हमने पिछले विधानसभा चुनावों में कोल्हान से भाजपा का खाता तक नहीं खुलने दिया था, ठीक उसी प्रकार, इस बार झारखंड में भी उन्हें 14-0 से पराजित किया जाएगा।’
वहीं खूंटी में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नामांकन में शामिल होने के बाद सीएम चांपाई ने एक्स पर पोस्ट लिखा, ‘आज खूंटी में कांग्रेस/ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण सिंह मुंडा के नामांकन कार्यक्रम के दौरान धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के पोते सुखराम मुंडा जी के साथ मंच साझा करने का सौभाग्य मिला। उलगुलान रैली की अपार सफलता के बाद सुखराम मुंडा जी के आशीर्वाद से झारखंड में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।’
झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव
बता दें कि झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी। लोकसभा का चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में होगी। दूसरे चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होगा। और चौथे चरण में 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग होगी।