पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है आर शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले से विपक्ष एकजुट हो कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी कर रही थी। विपक्ष सदन के अंदर भी CM नीतीश कुमार पर हमलावर रही और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करती रही। सदन में विपक्ष के हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Highlights
विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के पहुंचने के साथ विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायकों ने CM नीतीश कुमार की सेहत पर एक बार फिर से सवाल उठाया और उनका स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग की। मामले में राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि CM की हालत ठीक नहीं है, उनका हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए। इसके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। तेजस्वी यादव सदन के बाहर और अंदर भी मुख्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग करते दिखे।
यह भी पढ़ें – Bihar में दिव्यांग बच्चों को सिखाये जा रहे आपदा से बचाव के गुर, बिहार दिवस पर…
तेजस्वी ने कहा ‘CM को मांगनी चाहिए माफ़ी’
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया है वह राष्ट्र का अपमान है। उन्हें इसके लिए देश के 144 करोड़ जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। CM की हालत ठीक नहीं है और इसी वजह से कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इस तरह की हरकत करने वाले को संविधान के नियमों के अनुसार तीन वर्ष की सजा होती है ऐसे में CM पर भी कार्रवाई होने चाहिए।
सदन हुआ स्थगित
हालांकि तेजस्वी के सवालों पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सीएम का बचाव किया और कहा कि CM ने हमेशा देश का और देश के नियमों का पालन किया है और वे नियमों का सम्मान करते हुए ही वह विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को देश या राष्ट्रध्वज का सम्मान उनसे सीखने की जरूरत नहीं है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए तारांकित प्रश्नों का सिलसिला आगे बढ़ाया लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – CM ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का किया शुभारंभ