गढ़वा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सीएम हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ

गढ़वाः आज गढ़वा जिले में राज्य की योजना “आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहें। उनके साथ ही इस कार्यक्रम में पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत के पेशका हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में सरकार ने योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र का वितरण, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन जैसे कार्यों को संपन्न किया गया।

ये भी पढ़ें- हजारीबाग पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सरकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जाएगा

उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को स्टॉल के माध्यम से ऑन द स्पॉट दिया जाता है।

22Scope News

साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। योग्य लाभुक ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसलिए सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों में पंचायत वार आयोजित कराया जा रहा है।

योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है

माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि तीसरे चरण में योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ सुगमता से मिल सके, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

माननीय मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि सभी वंचितों, पीड़ितों को इस शिविर के माध्यम से उनके हक अधिकार एवं विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें- कोयला खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे का हजारीबाग में आगमन

कोविड में भी सरकार ने विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कोविड काल में भी विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया गया है। राज्य में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को झेलते हुए भी विकास के कार्य सतत तौर पर चल रहे हैं।

यह गरीब गुरबों की सरकार है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर लाभान्वित करने का है।

योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है

मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा गया कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम एक महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है।

जिन्हें पक्के आवास का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है, उनके लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। रोजगार के क्षेत्र में भी काफी सुधार किया गया है। प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों में नियोजन नीति अधिनियम लाकर स्थानियों को 75% भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने भी उपस्थित आमजनों से शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों में जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।

Share with family and friends: