Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Pakur में सीएम हेमंत की ललकार, आज घंटी बजाओ कल हम इनका सफाया करेंगे…

Pakur : सीएम हेमंत सोरेन ने आज पाकुड़ में राज्य की बहनों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने इस दौरान राज्य की बहनों को मंईयां योजना की पहली किस्त जारी की। इस दौरान सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राज्य में महिलाएं बहुत मेहनत करती है उनको ध्यान नें रखकर एक नया कानून बनाया राज्य में 21 से 59 सालों तक सबको पेंशन देंगे, बिना पेंशन के कोई महिलाएं नहीं रहेगी।

हमारी सरकार राज्य के महिलाओं को 12000 रुपए साल में देने का काम कर रही है। किसी घर में यदि 3 महिलाएं हैं तो 36000 रुपया ऐसे ही आएगा। हमारी सरकार आते ही हर घर में 1000 हजार रुपए पहुंचाने का काम करेंगे। हमारे काम से हमारे विरोधी हमसे डर गई है। कि वो ये लोग व्यापारी का जमात है ये लोग लेने वाला है देने वाला नहीं। महंगाई बढ़ गई है। आपके पैसे से बड़े व्यापारियों का टैक्स भर रहे है।

Pakur : झाड़ू पोछा मारकर के इनको गुजरात भेज देना होगा

2 लाख की ऋण का रकम हमारी सरकार माफ करेगी। 200 यूनिट बिजली फ्री रहेगा। सावित्री बाई फूले योजना से 10 लाख छात्रो को जोड़ा है ताकि यहां के बच्चों की पढ़ाई ना छूटे। वर्षों से यहां के गरीबों का शोषण हुआ है। चुनाव की घंटी बीजेपी के हाथों में है। चुनाव आयोग अब संवैधानिक संस्थान नहीं है वहां बीजेपी के एजेंट लोग बैठे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : रक्षाबंधन को लेकर रविवार को भी है खुला है पोस्ट ऑफिस, बहनों की राखी भाई तक पहुंचाने का काम जारी… 

हम तो चुनौती देता है कि आज घंटी बजाओ कल हम इनका सफाया करेंगे। झाड़ू पोछा मारकर के इनको गुजरात भेज देना होगा। बाहरी लोगों को बुलाकर समाज तोड़ने का काम करता है पार्टी तोड़ने का काम करता है। आए दिन कहीं इस विधायक को खरीद ले तो किसी दिन दूसरे नेता को खरीद ले। हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से निरंतर जनता के बीच में खड़ी है। इस कोरोना के दौरान बीमारी ने तीन-तीन मंत्री निगल लिये पर किसी ने काम करना नहीं छोड़ा।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe