Hazaribagh : कल रक्षाबंधन है और आज रक्षाबंधन से पहले यानी रविवार है कल सोमवार को पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। भारतीय डाक वैसे बहन जो अपने भाई से दूर रहते हैं। उनकी राखी उनके भाई तक पहुंचाने के लिए आज यानि रविवार को भी अपने कार्यालय को खुला रखे हुए हैं ताकि भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार में किसी भी बहन के द्वारा भेजा गया राखी उसके सही स्थान तक का समय पर पहुंच जाएं।
Hazaribagh : सभी कर्मचारी एवं पोस्टमैन काम में लगे हैं
हजारीबाग में भारतीय डाक के कार्यालय को आज खुला रखा गया है सभी कर्मचारी एवं पोस्टमैन अपने काम पर लगे हुए तथा जितने भी राखी पोस्ट ऑफिस पहुंचे हैं उन्हें समय उनके सही पत्ते तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हजारीबाग के कॉलेज मोड़ स्थित डाक घर के उप डाकपाल ने बताया कि चूकि कल राखी का त्यौहार है और आज रविवार है यानि छुटी का दिन है ऐसे में अगर कोई भी राखी आती है तो वो सही स्थान तक नहीं पहुंच पाती है।
ये भी पढ़ें- Breaking : चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर जेएमएम ने कहा…
अतः ऐसी परिस्थिति में पहले भी और आज भी ऊपर के आदेश पर कार्यालय खुला है और पोस्टमैन राखी को उसके सही पते पर डिलीवर कर रहे हैं। वही कॉलेज मोड़ के पोस्टमैन दिलीप कुमार ने बताया कि चुकी भाई-बहन का त्यौहार है और बड़ी दूर-दूर से राखियां यहां पहुंची है आज रविवार होने के बाद भी वह सिर्फ सेवाएं इसलिए दे रहे हैं ताकि वाहनों की राखी सही समय पर भाई के घर तक पहुंच जाएं।
भारतीय डाक की है एक अच्छी कहानी और भाई बहन की बहुत से रिश्ते में राखी को रक्षाबंधन से पहले उसके सही पते पर पहुंचने का काम भारतीय डाक छुट्टी के दिन भी कर रहा है इसकी सराहना न्यूज़ 22 स्कोप भी करता है।