28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

विश्वास मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जीते हैं हम शान से

रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने

पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘‘जीते हैं हम शान से,

विपक्ष जलते रहें हमारे काम से, लोकतंत्र जिंदाबाद!’’

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि

‘‘एक अकेले हेमंत सोरेन को रोकने के लिए पूरा केंद्र सरकार का महकमा लगा है.

यह शिबू सोरेन का बेटा है. एक आंदोलनकारी का बेटा है. यह न कभी डरा है, न कभी झुका है, न कभी झुकेगा.’’

विश्वास मत हासिल : हेमंत सरकार के पक्ष में पड़े 48 वोट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत पेश किया था.

इस प्रस्ताव पर हुए मतदान में सोरेन सरकार के पक्ष में 48 सदस्यों ने मतदान किया.

विपक्ष में शून्य वोट पड़ा. मुख्य विपक्षी बीजेपी ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

बता दें कि खनन लीज के मामले में चुनाव आयोग की सिफारिशों के आलोक में यह विशेष सत्र बुलाया गया था.

देश के आधे राज्यों में गृह युद्ध जैसी स्थिति

सदन में विश्वास मत पेश करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्षी बीजेपी पर जमकर हमला किया.

उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं, जहां दो राज्य एक दूसरे के खिलाफ खड़े हों.

वो गृह युद्ध के जैसा हालात पैदा करना चाहते हैं और दंगे फैला कर चुनाव जीतना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में जबतक यूपीए की सरकार है, उनकी यह योजना सफल नहीं हो पाएगी

और आपको करारा राजनीतिक जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तंत्र खत्म किया सिर्फ लोक बचा है. बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है.

विश्वास मत हासिल – हेमंत सरकार को इन पार्टी का है समर्थन

झारखंड की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के 30, कांग्रेस के 18 और आरजेडी का एक सदस्य है. सोरेन सरकार को सीपीआई (एमएल) और राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक-एक विधायकों का भी समर्थन मिला हुआ है.

जानिए स्पीकर ने क्या कहा

हेमंत सोरेन के भाषण के बाद विधानसभा में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विपक्ष को विश्वास मत पर बहस करने के लिए कहा, लेकिन विपक्ष के कुछ विधायकों ने वेल में आकर प्रोटेस्ट किया. विपक्ष के विधायक ने पलामू में हुए महादलित के मकान तोड़ने का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही विपक्ष ने दुमका की बेटी को कथित तौर पर जलाने का भी का मुद्दा उठाया.

दिल्ली जाने से पहले लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles