Bihar Jharkhand News

गंगा उद्भव योजना का सीएम ने किया उद्घाटन,  गया, नवादा और नालंदा जिले को मिलेगा शुद्ध पानी

गंगा उद्भव योजना का सीएम ने किया उद्घाटन
गंगा उद्भव योजना का सीएम ने किया उद्घाटन
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

Nawada– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्भव योजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा इस योजना से नालंदा, नवादा और गया जिले के शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

इस दौरान लोगों की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी रही. माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर किसी राजनीतिक भूचाल लाने की घोषणा कर सकते हैं. लोगों की उत्सुकता इस बात के कारण थी कि बिहार में राजनीतिक भूचाल की खबरों के बीच आज मुख्यमंत्री नालंदा, नवादा और गया जिले के लिए परियोजना का उद्घाटन कर रहे थें. नीतीश कुमार की यह खासियत रही है कि जब जब भी बिहार में किसी नयी राजनीतिक समीकरण की तलाश करते हैं, उसके पहले वह नालंदा की यात्रा जरुर करते हैं. लेकिन नीतीश कुमार  केवल गंगा उद्धव योजना के बारे में बयान देते रहें.

गंगा उद्भव योजना के बहाने राजनीतिक घोषणा की थी आशा

जब उनसे राज्य सभा के बारे में सवाल किया गया तो वह अपनी कार में बैठकर चलते बने. वैसे नीतीश कुमार की यह नेचर भी है. वह अपने पत्ते अंतिम वक्त तक नहीं खोलते. हाल के दिनों में बिहार में चल रहे सियासी चर्चाओं के बाद आम जनों की निगाहें उनकी ओर लगी है. माना यह जा रहा है कि यदि नीतीश कुमार कोई नया राजनीतिक समीकरण तैयार करते हैं, तो उससे बिहार और देश की राजनीति में बदलाव आ सकता है. वर्तमान राजनीति की दिशा बदल सकती है. यदि जदयू नेताओं की बात करें तो इस अवसर पर आरसीपी गुट को कोई नेता वहां नजर नहीं आया.    

रिपोर्ट- अनील

Recent Posts

Follow Us