पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर थोड़ी देर पहले पटना पहुंच गए हैं। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट में बने आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भागलपुर जाएंगे जहां जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अभी-अभी जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं। जेपी नड्डा के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई लोग मौजूद थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा का यह बिहार का पहला दौरा है।
यह भी पढ़े : Breaking : पटना पहुंचे नड्डा, BJP के नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट