दिल्ली. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।बता दें कि आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
Highlights
सीएम केजरीवाल के पीए गिरफ्तार
वहीं मामले में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि यह पूरा मामला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले फंसाने की साजिश का हिस्सा है। स्वाति मालीवाल केवल इसका एक चेहरा हैं। यह षड्यंत्र सीधे गृह मंत्रालय में रचा जा रहा है। जिस दिल्ली पुलिस ने स्वाति की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर ली, वही पुलिस विभव कुमार की शिकायत पर चुप्पी साध गई है। उन्हें FIR की कॉपी तक नहीं दे रही है।
बता दें कि 13 मई को दिल्ली के सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया था। यह आरोप सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा था। इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। हालांकि उस दौरान आम आदमी पार्टी ने इस पर कोई प्रतिक्रियां नहीं दी थी, लेकिन एक दिन बाद आप सांसद संजय सिंह ने इस मामले में पार्टी का पक्ष रखते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया था।