पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 29 दिसंबर को दिल्ली में अपनी पार्टी की बड़ी बैठक बुला ली है। वैसे जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पहले से ही 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। लेकिन अब दूसरा फैसला लिया गया है। पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों के साथ-साथ छोटे-बड़े 200 से ज्यादा नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। चर्चा ये है कि उस दिन कोई बड़ा फैसला होने जा रहा है।
बता दें कि कल दिल्ली में इंडिया गठबंधन क बैठक हुई थी। जिसमें बिहार से सीएम नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे। लेकिन कल नीतीश कुमार को बैठक में ही बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रख दिया, जिसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समर्थन भी कर दिया। मीटिंग में ही कुछ देर के बाद बिहार के तीनों नेता बाहर हो गए।
एसके राजीव की रिपोर्ट