Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर: मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य से धन व समृद्धि, खरीदी व निवेश के लिए शुभ योग

14-15 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र का संयोग, मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य योग से धन, संपत्ति और निवेश में वृद्धि, खरीदी और पूजा के लिए शुभ।पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर रांची : 14 अक्टूबर, मंगलवार और 15 अक्टूबर, बुधवार को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दौरान की गई खरीदी और निवेश शुभ और स्थायी फलदायी माने जाते हैं। ज्योतिविंद पंडित आनंदशंकर व्यास का कहना है कि मंगल-पुष्य योग धन व संपत्ति में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है, वहीं बुध-पुष्य योग सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित करता है।Key Highlights: 14 अक्टूबर, मंगलवार, सुबह 11:53 से 15...

Bihar Weather Update12 Oct 2025 : मॉनसून की विदाई के बाद शुष्क और साफ मौसम, रातों में बढ़ेगी ठंडक

Bihar Weather Update12 Oct 2025 - पटना, 12 अक्टूबर 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में 13 से 15 अक्टूबर के बीच पूरी तरह शुष्क मौसम रहेगा। मॉनसून की वापसी अब लगभग पूरी हो चुकी है, और अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है।दिन में हल्की धूप और रात में ठंडक बनी रहेगी।🌦️ मुख्य बिंदु (Key Highlights) 13–15 अक्टूबर: पूरे राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं। दिन का तापमान: 30–32 °C, रात का तापमान: 18–21 °C के बीच। सुबह और शाम ठंडक बढ़ेगी, उमस में कमी आएगी। खेतों में नमी घटेगी...

Koderma: 10वीं-12वीं परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने की तैयारी, 13 अक्टूबर से शुरू होगी आकलन परीक्षा

Koderma: पिछले तीन साल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोडरमा (Koderma) जिले ने इस बार भी अपनी उपलब्धि को दोहराने की ठानी है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए विशेष पहल की है। विद्यार्थियों को बांटा जाएगा दो समूहों में : शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आधा वर्ष बीत चुका है। ऐसे में झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की तैयारी को परखने के लिए जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूलों में कल (13 अक्टूबर)...

CM नीतीश ने पटना शहरी क्षेत्र को दी 1 हजार करोड़ रूपये की सौगात, विभिन्न योजनाओं का…

CM ने पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) के लिए 1024.77 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास / कार्यारंभ

पटना: CM ने सोमवार को पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) के लिए 1024.77 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास/कार्यारंभ किया। इस दौरान CM ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले के लिये की गयी घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) के अंतर्गत योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ किया जा रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) में आमलोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जनसुविधाएँ मिलेगी।

CM ने पटेल गोलम्बर के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल से 196.80 करोड़ रुपये लागत की पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4 लेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान CM ने कहा कि इसके निर्माण कार्य होने से सचिवालय, राजधानी वाटिका तथा एयरपोर्ट आने-जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी। खुले नाले पर फोरलेन पथ के निर्माण हो जाने से आवागमन में सहूलियत के साथ-साथ पटना शहर की सुंदरता और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें – बाढ़ में मवेशियों के लिए भूख नहीं बनेगी जानलेवा! सरकार ने बनाया है ये प्लान…

इसके पश्चात् CM ने डाकबंगला चौक पर आयोजित कार्यक्रम स्थल से 328.52 करोड़ रुपये की लागत से पटना शहरी क्षेत्र में विद्युत संरचनाओं के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के तहत बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत करने की परियोजना का शिलापट्ट अनावरण कर कार्यारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव ने CM को पटना शहरी क्षेत्र अन्तर्गत अंडरग्राउंड (कवर्ड) बिजली के तारों के रूट प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही CM के समक्ष इस योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई।

जुलाई माह में विद्युत खपत के दौरान शून्य विद्युत शुल्क वाले दो उपभोक्ताओं को सांकेतिक रूप से CM ने प्रमाण पत्र सौंपा। इसके पश्चात् CM ने पटना साइंस कॉलेज स्थित न्यूटन हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 30.02 करोड़ रुपये लागत की पटना शहर में अवस्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार, आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर कार्यारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान CM ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं न्यूटन हॉस्टल में भी रहा हूं और आज यहां आकर पुराने दिनों की याद ताजा हो गई।

हमारा इस शैक्षणिक परिसर क्षेत्र से पुराना लगाव है। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार, आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य से छात्रों को रहने और पठन-पाठन में काफी सुविधा होगी। CM ने न्यूटन छात्रावास के छात्रों के साथ तस्वीर खिंचवाई। CM ने छात्रों से कहा कि आप सभी लोग मिल-जुलकर रहें और अच्छे से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें – बिहार में नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री, दोनों के माता पिता ने सिर्फ लूटा, समझ रही जनता…

इसके पश्चात् CM ने जेपी गंगापथ पर आयुक्त कार्यालय के निकट आयोजित कार्यक्रम स्थल से 48.96 करोड़ रुपये की लागत से पटना जिला अंतर्गत गांधी मैदान के नजदीक पटना हाट निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही 52.28 करोड़ रुपये की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने हेतु संपर्क पथ के निर्माण कार्य का भी शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

CM ने 387.40 करोड़ रुपये की लागत से पटना शहर अंतर्गत गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ लगभग 7 किमी की लंबाई में ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज- 1)’ के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही CM ने 12.38 करोड़ रुपये की लागत की सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रीयट घाट तक विचरण पथ (PROMENADE) के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

इस दौरान CM ने कहा कि जेपी गंगा पथ निर्माण के बाद यहां पर लोगों की गतिविधियां बढ़ी हैं। यहां पर पर्यटन, मनोरंजन, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं। ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1)’ के पूर्ण होने पर खुला हरित क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही लोगों को अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी जिससे वो यहां के मनोरम दृश्य का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरी नाला पर बनाए जा रहे फोर लेन सड़क का जेपी गंगा पथ से संपर्क पथ के जुड़े जाने पर नेहरू पथ की सीधी संपर्कता जेपी गंगा पथ से हो जाएगी। शहर के लोगों को आवागमन में और सहूलियत होगी। साथ ही पीएमसीएच और एम्स अस्पताल पहुंचना और आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – थाना से लेकर डीआईजी तक लगाई गुहार, फिर कलेक्ट्रेट के समाने धरना पर बैठा पूरा परिवार

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2024 को दिसम्बर तथा वर्ष 2025 के जनवरी-फरवरी में CM ने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसके लिए राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये की 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी। प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला में 21 फरवरी, 2025 को विभिन्न विभागों से संबधित कुल 32 घोषणाएँ की गयीं। 22 अप्रैल, 2025 को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की एक योजना का उद्घाटन किया गया। वहीं 02 अगस्त, 2025 को नगर विकास एवं आवास विभाग की 2 योजनाएँ तथा 11 अगस्त, 2025 को पथ निर्माण विभाग की पटना पश्चिमी शहरी क्षेत्र की 6 योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडुकलकट्टी, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक,

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) की प्रबंध निदेशक इनायत खान, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, पटना साइंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलका यादव, अन्य वरीय अधिकारीगण, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, 125 यूनिट बिजली मुफ्त पानेवाले लाभार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें    एएनएम से इंजीनियर तक को देते थे नौकरी, पटना के होटल में छापेमारी में मिले….

Related Posts

चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, नवादा व रजौली के...

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले नेताओं का इस्तीफा का दौर जारी...

सांसद पप्पू ने कहा- सीट शेयरिंग कोई महत्वपूर्ण नहीं, ज्यादा मायने...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का...

Land for Jobs Case : लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली के...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel