CM नीतीश को NDA में आने का मिला खुला ऑफर, बिहार की सियासत में मची हलचल

पटना : केंद्रीय मंत्री राज्य रामदास आठवले ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। जिससे बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, पटना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामदास आठवले ने शनिवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार को NDA में आने का खुला ऑफर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे हैं। नीतीश जी को फिर से वापस आ जाना चाहिए। नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे है और हमारे उनसे बेहतर संबंध रहे हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि विभाग की समीक्षा की है। पिछड़ा और दलित वर्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा किया है। बिहार में पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी है। बिहार में अन्य राज्यो की अपेक्षा ज्यादा हमले हुए है, नीतीश कुमार को इस बारे में सोचना चाहिए। इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है। दलितों के लिए और योजनाएं बनाने की जरूरत है।

इंटरकास्ट मैरेज बिहार में बहुत कम है

बिहार एक लाख रुपए ऐसे लोगो को देती है। केंद्र का हमारा विभाग इंटर कास्ट मैरेज वालो को ढाई लाख रु देती है। लोगों से अपील किया है कि केंद्र से लाभ जरूर ले। वहीं महाविपक्षी एकजुटता और INDIA नाम रखने पर कहा कि नीतीश कुमार भी INDIA नाम से खुश नहीं है। यह नाम राहुल गांधी का दिया हुआ है। नीतीश कुमार अगर साथ आते है तो बेहतर होता। कम सीटों के बावजूद बीजेपी ने नीतीश जी को सीएम बनाया। रामदास आठवले का सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान देते हुए जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे है। नीतीश को फिर से वापस आ जाना चाहिए। नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे है और बेहतर संबंध रहे है। नीतीश कुमार को मुंबई की बैठक में नही जाना चाहिए।

https://22scope.com/cm-nitish-kumar-was-made-the-coordinator-of-opposition-unity/

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: