पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर रोज तीन से चार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आज भी उनकी कई जनसभा होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा से निकलेंगे और सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे वहां जदयू के उम्मीदवार दिलकेश्वर कामत चुनाव लड़ रहे हैं।
सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश मधेपुरा पहुंचेंगे वहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहां भी उन्हीं के पार्टी की उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार से है। मधेपुरा मे चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे सीधे बेगूसराय पहुंचेंगे जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट आएंगे। पिछले तीन दिनों से एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मधेपुरा में ही प्रवास कर रहे थे।
यह भी पढ़े : CM नीतीश आज मधेपुरा और सुपौल में करेंगे रोड शो व सभाएं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट