सीएम नीतीश ने की तेज प्रताप की तारीफ, शराबी को पहुंचाया था जेल

मंत्री तेज प्रताप की कार में शराबी ने मारी टक्कर

पटना : सीएम नीतीश- एक शराबी को गिरफ्तार करवाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से फोन पर बातचीत की और तारीफ की. दरअसल, तेज प्रताप किसी कार्य से देर रात पटना स्थित आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियों ने उनके कारकेट में ठोकर मार दी. बताया गया कि वाहन चालक नशे में धुत था. उसे स्कॉर्पियों को पीछे करने की सलाह दी गई थी. वे नशे में था और गाड़ी को पीछे करने के बजाय आगे कर दिया, जिससे तेज प्रताप यादव की कार में ठोकर लग गई.

22Scope News

सीएम नीतीश: IGIMS में मंत्री के बॉडीगार्ड से भी भिड़ा युवक

हादसे में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. घटना के होते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. गाड़ी को टक्कर लगते ही लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. हालांकि इसी दौरान लोगों को पता चला कि चालक ने शराब पी रखी थी. मामले की सूचना शास्त्री नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम अजीत कुमार है. वह अखिलेश तिवारी का बेटा है. बताया गया कि युवक अपनी मां का इलाज कराने आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचा था.

सीएम नीतीश: पुलिस जांच में शराब पीने की पुष्टि

इस बारे में जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने कहा कि सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे. वहां से युवक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने उसकी जांच कराई जिसके बाद युवक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है. फिलहाल युवक को जेल भेजा गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है. जब्त स्कॉर्पियो का नंबर 13 आर 01 पीएम-1716 है. पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है और मंत्री तेज प्रताप भी बाल बाल बच गए.

रिपोर्ट: चंदन

Share with family and friends: