नवादा: बिहार के CM नीतीश कुमार ने अब चुनावी सभाएं शुरू कर दी है। अपने चुनावी कार्यक्रम के पहले दिन सीएम नीतीश ने नवादा में हुंकार भरा और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लालू राबड़ी की सरकार के समय को याद दिलाया। इसके साथ उन्होंने बिहार में 5 लाख नौकरी के तेजस्वी के दावा को ख़ारिज करते हुए कहा कि वह सब मैंने शुरू किया था और अब वे श्रेय ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजधानी PATNA में निजी हॉस्टल में लगी आग, दो सिलिंडर हुआ ब्लास्ट
सीएम ने कहा कि बीच में वे थोड़ा इधर उधर चले गए थे लेकिन अब वे कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जब हम सरकार में आये तो उससे पहले लालू राबड़ी का राज था और उस वक्त को याद कीजिये आज भी आपका शरीर सिहर उठेगा। हमने सरकार में आने के बाद बिहार में सर्वांगीण विकास किया है। नीतीश कुमार ने इस दौरान परिवारवाद पर भी हमला बोला और कहा कि हमने कभी भी अपने परिव्र के लोगों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हे मौका मिलते ही सबसे पहले परिवार के लोगों को आगे बढ़ाते हैं फिर दूसरे को देखते हैं।
यह भी पढ़ें- बक्सर से IPS आनंद मिश्रा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
उन्होंने इशारों में राजद के जातीय रंग पर सवाल उठाया और कहा कि सारी जातियों को हमने आगे बढ़ाया, लेकिन ये लोग क्या करता है, ये किसी से छुपा हुआ है? हमारे ऊपर कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CM
CM
CM
Highlights