Patna- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्व. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष विमान
Highlights
से लखनऊ के लिए रवाना हो गयें. वह वहां अखिलेश यादव और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी हैं.
स्व. मुलायम सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव से भी होगी मुलाकात
आज राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हे याद करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
ने कहा कि मेरा छात्र जीवन लोहिया से काफी प्रभावित था. बचपन में अखबारों में उनके बारे में पढ़ा करता था.
आज भी उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश कर रहा हूं.
राम मनोहर लोहिया के प्रति मेरे मन में सदैव से सम्मान का भाव रहा है.
अमित शाह पर सीएम नीतीश का तंज, इन्हे क्या पता देश का इतिहास
अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा उन्हे क्या पता का की
इस देश का इतिहास क्या है. डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बारे में
इन लोगों को क्या पता हो सकता है. इनकी राजनीति ही कितने दिन की है. ये लोग कब
से राजनीति में हैं यह सब को पता है. इन्हे सत्ता में बैठने का मौका मिल गया है.
तो कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं.
ये लोग इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जेपी और मेरा क्या रिश्ता था.
नागालैंड में आम लोगों में जयप्रकाश के प्रति बहुत ही सम्मान है.
1964 से लेकर 1967 तक जय प्रकाश जी ने 3 साल नागालैंड में बिताया था.
जयप्रकाश जी के जयंती पर नागालैंड में काफी भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
संजय जयसवाल के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कौन है संजय जायसवाल.