पटना : पीएफआई और लालू के दबाव- बिहार विधान परिषद के नेता विरोधी दल
सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पीएफआई और लालू प्रसाद यादव के दबाव में हैं.
उन्हीं के दबाव में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. इनका रूल ऑफ लॉ नहीं रह गया है.
बहुत बड़े खतरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक देश है तब तक हम मिटने नहीं देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है.
पीएफआई और लालू के दबाव: अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट सही नहीं
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अतिपिछड़ा आयोग की जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं वो सही नहीं है. सरकार को नगर निकाय चुनाव को रद्द करानी चाहिए. अभी तक सरकार ने चुनाव को रद्द नहीं किया है. अतिपिछड़ा के साथ नीतीश कुमार धोखा दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 13 दिसम्बर तक ज्यूडिशियल कमिटी बनाएं वरना बीजेपी आंदोलन करेगी.
निष्पक्ष होकर काम करे सरकार और चुनाव आयोग
बीजेपी नेता ने कहा कि जदयू और राजद के नेताओं से आयोग बना है. जो अपने फायदे के लिए काम करवाएंगे. सरकार और चुनाव आयोग दोनों को चेतावनी है कि निष्पक्ष होकर काम करे. कोर्ट ने जो आधार बनाया है उसको ध्यान में रखकर रिपोर्ट बने.
टीईटी पास अभ्यर्थियों को मिले समान वेतन
सम्राट चौधरी ने बिहार के 1 लाख 75 हजार टीईटी पास अभ्यर्थियों को वेतन देने की मांग की है. उनको समान वेतन देनी चाहिए. इनलोगों ने कम्पटीशन से पास होकर नौकरी ली है.
पीएफआई और लालू के दबाव: महागठबंधन ने की अतिपिछड़ा समाज की हकमारी
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन ने अतिपिछड़ा समाज की हकमारी की है. बीजेपी ने अतिपिछडा समाज से उम्मीदवार बनाया है. नीतीश कुमार अपने सहयोगी के लिए बीमार हो जाते हैं, लेकिन अपने उम्मीदवार के लिए वे स्वस्थ्य हो जाते हैं. मुकेश सहनी और ओवैसी के उम्मीदवारी पर कहा कि पीएम मोदी के जनाधार के सामने सबकी बोलती बंद हो जाएगी.
रिपोर्ट: राजीव कमल