Saturday, August 2, 2025

Related Posts

CM नीतीश ने कसी कमर, पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से की बात, कहा ‘किशनगंज भी जीतना है’

पटना: लोकसभा चुनाव को प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में एड़ी चोटी एक तो किये हुए ही हैं साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी अपना पूरा दमखम लगाए हुए है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है इसके बाद सभी दल के नेता दूसरे चरण के मतदान के लिए युद्ध स्तर पर मेहनत करना शुरू कर देंगे लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो मानो अभी से कमर कस लिया है। रविवार को नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे जहां पहले से ही वर्चुअल बैठक की तैयारी की गई थी।

यह भी पढ़ें- रोहिणी के बयान पर CHIRAG का पलटवार, ‘काम करने वाले को बोलना नहीं पड़ता’

वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार ने दूसरे चरण में मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र के जदयू अधिकारियों और पंचायत के कार्यकर्ताओं से भी बात की। बैठक शुरू होते ही सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से अपने अंदाज में कहा ‘का जी सब ठीक है न, इस बार एक भी बचना नहीं चाहिए। किशनगंज भी जीतना है।’

CM
CM नीतीश ने कसी कमर, पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से की बात, कहा ‘किशनगंज भी जीतना है’

वर्चुअल बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के अधिकारियों के साथ बातचीत की और जमीनी हालचाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए और कहा कि इस बार कोई सीट छूटनी नहीं चाहिए। इस बार किशनगंज भी जीतना है।

यह भी पढ़ें- ‘5 लाख वोट से दिलाएं NDA को जीत’, बांका में राजनाथ सिंह ने की चुनावी सभा

नीतीश ने जिला के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव गांव में लोगों को एनडीए सरकार के पिछले 18 वर्षों में किये गए काम के बारे में बताएं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CM

CM
CM

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe