लोकसभा चुनाव के बाद CM NITISH गए दिल्ली, राजनीतिक हलके में चर्चाओं का बाजार गर्म

CM NITISH

पटना: लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और इस बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश उम्र दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सीएम नीतीश एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का दिल्ली का यह दौरा निजी है लेकिन इसे राजनीतिक मायने से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। नीतीश कुमार ऐसे वक्त में दिल्ली गए हैं जब चुनाव का परिणाम अभी आया नहीं है और एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि बिहार में एनडीए को नुकसान की आशंका है।

माना जा रहा है कि एनडीए को बिहार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है और कड़ी टक्कर के बीच कुछ सीट का नुकसान भी संभव है। बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव दिल्ली गए थे और वे अभी दिल्ली में ही हैं ऐसे में सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा कई सवालों को जन्म दे रहा है। वैसे कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश निजी कारणों से दिल्ली गए हैं और वे सोमवार को वापस लौट आएँगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

LOKSABHA ELECTION 2024: बिहार में किस दल की क्या है स्थिति, किसके खाते जाएगी कितनी सीटें

CM NITISH CM NITISH CM NITISH

CM NITISH

Share with family and friends: