बापू की कर्मभूमि चंपारण भी जाएंगे CM नीतीश, अंतिम रूप में तैयारी

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रगति यात्रा को लेकर बापू की कर्मभूमि चंपारण की धरती पर आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड के सुगाव पंचायत में आएंगे। जहां वह जल जीवन हरियाली, नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन और तालाब कर कुंआ के जीर्णोद्धार के साथ-साथ कई योजनाओं का अवलोकन करेंगे। जीविका दीदियों के स्टॉल पर जाकर उनसे बात करेंगे।

साथ ही पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कर फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण के सुगांव में आएंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। वे कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं जिले की विभिन्न योजना की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

यह भी पढ़े : सीएम की यात्रा का Schedule जारी, इस दिन से शुरू करेंगे अपनी ‘प्रगति यात्रा’

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img