पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई है। बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक का मुख्य अजेंडा अगले वर्ष विधानसभा चुनाव की तैयारी होगा।
बता दें कि एनडीए ने अगले विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा रहा। बैठक में मुख्यमंत्री सभी लोगों से उनके क्षेत्र की जानकारी और फीडबैक लेंगे साथ ही स्थानीय लोगों के मूड को भी जानने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही सीएम सभी सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों को लोगों को अपने पक्ष में एकजुट करने के टिप्स भी देंगे ताकि विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की जा सके।
यह भी पढ़ें- सांसद सुधाकर सिंह ने दोनों डिप्टी सीएम के लिए कहे अपत्तिजनक शब्द, उपचुनाव में जीत का दावा ठोका…
CM Nitish CM Nitish
CM Nitish