Thursday, August 28, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार के PDS डीलरों को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, इस फैसले ने कर दिया बल्ले बल्ले…

बिहार सरकार ने PDS डीलरों के कमीशन में किया जबरदस्‍त बढ़ोतरी। 50 हजार PDS डीलरों को बिहार सरकार की बड़ी सौगात! 52 फीसद कमीशन बढ़ाया। बिहार के 50 हजार PDS डीलरों की बल्‍ले बल्‍ले! नीतीश सरकार ने किया कमीशन में 52 फीसद का इजाफा

पटना: बिहार सरकार ने PDS दुकानदारों की एक पुरानी मांग को मान लिया है। लंबे समय से बिहार के PDS डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने मान लिया है। सरकार का यह निर्णय न सिर्फ डीलरों के लिए राहत की खबर है बल्कि लाभुक उपभोक्ताओं तक भी बेहतर सेवा सुनिश्चित करने वाला कदम साबित होगा।

258.40 रुपये मिलेगा कमीशन

राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए डीलर कमीशन की राशि में 52 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब राज्य के सभी पीडीएस डीलरों को प्रति क्विंटल खाद्यान्न पर 258.40 रुपये कमीशन मिलेगा। पहले यह राशि 211.40 रुपये प्रति क्विंटल थी। यह नई व्यवस्था सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।

क्या था पहले और अब कितना मिलेगा

अब तक डीलरों को केन्द्रांश और राज्यांश मिलाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता था। बाद में इसे बढ़ाकर 211.40 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसमें और 47 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जिसके बाद दर 258.40 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

50 हजार PDS डीलरों को फायदा

बिहार सरकार की ओर से जनवितरण प्रणाली (PDS) को लगातार सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इस फैसले से राज्यभर में काम कर रहे करीब 50 हजार पीडीएस डीलरों को सीधा लाभ होगा। सरकार का मानना है कि इससे खाद्यान्न वितरण प्रणाली और बेहतर होगी और उपभोक्ताओं तक समय पर अनाज पहुंच सकेगा।

मंत्री लेशी सिंह ने जताया आभार

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की ओर से लिए गए इस फैसले का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा, ये फैसला न केवल पीडीएस ऑपरेटरों के हित में है, बल्कि पीडीएस प्रणाली को और मजबूती देने वाला भी है। पीडीएस डीलर कमीशन की बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से कर रहे थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मालगाड़ी के नीचे आए तीन व्यक्ति तो मची अफरातफरी, फिर हुआ ऐसा कि…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe