विपक्ष को एकजुट करना सीएम नीतीश का लक्ष्य- केसी त्यागी

पटना : विपक्ष को एकजुट- जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. बैठक का आयोजन जेडीयू कार्यालय

के कर्पूरी सभागार में हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के

अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित जदयू कोटे से सभी मंत्री बैठक में मौजूद हैं.

बैठक में देश के 22 राज्यों से आए डेलिगेट्स भी शामिल हुए.

सीएम नीतीश ने कई नेताओं से की मुलाकात

उससे पहले जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर

सभी विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है. उस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी. इससे पहले अरविंद केजरीवाल,

केसीआर, ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात हुई है. नीतीश कुमार के कहने पर ही मैं हिमाचल प्रदेश

में कांग्रेस के प्रचार में गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी चुनाव पर कहा कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ

किसी राजनीतिक पार्टी में उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर केसी त्यागी ने कही ये बात

गुजरात चुनाव में ओवैसी फैक्टर पर केसी त्यागी ने कहा कि ओवैसी जहां जाते हैं वह पॉलिटिकल एटमॉस्फेयर

को ऐसा बनाते हैं, जैसे लड़ाई बीजेपी वर्सेस ओवैसी में हो रही है, जैसे हिंदू वर्सेस मुसलमान में हो रही है.

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि नेशनल एवरेज टू अगेंस्ट टू यानी हस्बैंड वाइफ और दो बच्चे.

बिहार में जहां ज्यादा जनसंख्या है वहां नीतीश जी के प्रचार प्रसार से लोग जागरूक हो रहे हैं.

विपक्ष को एकजुट: जानिए यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर क्या केसी त्यागी

फ़ूड क्राइसिस पर केसी त्यागी ने कहा कि फूड क्राइसिस आने वाले समय में सभी के लिए समस्या बनने वाली है.

लिहाजा जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रयास करना चाहिए. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर केसी त्यागी ने कहा

कि उस समय पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार थे, जो विधि आयोग के अध्यक्ष थे उन्हें नीतीश ने चिट्ठी लिखी थी.

उनका खुद का मानना है कि हम इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन स्टेट होल्डर्स

को कॉन्फिडेंस में लेकर एक कानून बनाया जाएगा.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: