35.6 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

शराब से मौत पर नीतीश का बयान हास्यास्पद: नित्यानंद

PATNA: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार के छपरा शराबकांड पर दिए गये बयान ‘पियोगे तो मरोगे’ को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शराब से मौत के बाद दिए गये बयान से साफ होता है कि नीतीश कुमार को बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नीतीश कुमार ने कहा था हम उनके आदर्शों को मानते हैं, लेकिन अगर सच में उनके आदर्शों को मानते हैं तो वह अपने शब्दों के साथ-साथ अपने आचरण और व्यवहार में अटल जी के आदर्श को स्थापित करें. अटल जी की नीति और बताए हुए मार्गों पर चले यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.


राजद तुष्टिकरण की भाषा बोलती हैः नित्यानंद

22Scope News
नित्यानंद राय


केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद तुष्टिकरण की भाषा बोलती है. तुष्टिकरण से देश को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि क्या हिंदू को गाली देना धर्म निरपेक्षता है. राजद, कांग्रेस तुष्टिकरण को धर्म निरपेक्षता मानती है. बीजेपी वैसी कोई नीति नहीं अपनाती जिससे देश को नुकसान हो.

भारत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाना है. प्रधानमंत्री ने कई बार कहा वन वर्ल्ड वन फैमिली. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत की गौरव पर जमी धूल को साफ करने का काम किया है.
सिद्दीकी के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा हिंदुस्तान ही ऐसा देश है जहां सब सुरक्षित हैं, सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. आरजेडी का खोया हुआ जनाधार के कारण वो लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.


राहुल गांधी भारत को ही नजरअंदाज कर रहे हैं- नित्यानंद


नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के बयान चाइना से युद्ध करने से पहले पाकिस्तान को नजरंदाज नहीं करना होगा पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हमेशा भारत को ही नजरंदाज कर देते हैं. भारत अब 1962 का भारत नहीं रह गया, चाइना पाकिस्तान हमसे लड़ने की सोच भी नही सकता. भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो ये हमारी सोच है.


‘बिहार की कानून व्यवस्था चौपट’


बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. बिहार में लूट अपहरण बलात्कार जैसे सारी घटनाएं बढ़ी हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब मामले की जांच की है. बिहार सरकार ने इसको लेकर सवाल खड़े किए है केंद्रीय मंत्री ने कहा आयोग हमारे कहने पर काम नहीं करता आयोग स्वतंत्र है.


‘कोरोना से निबटने के लिए सरकार तैयार’


कोरोना से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.

जब भारत में संक्रमण की शुरुआत भी नहीं हुई थी

हमलोग उसी वक्त से तैयार हैं हम हमेशा से सजग हैं.

हम कोरोना को हराने के लिए तैयार है.


‘बिहार में 2024 में नीतीश का होगा सूपड़ा साफ’


7 जनवरी से जातीय जनगणना बिहार में शुरू होगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत के इतिहास में ऐसी गणना

कभी नहीं हुई. नीतीश कुमार बिहार में फिर से एक नई यात्रा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा ये हताशा की यात्रा है उनका जनाधार

खिसक गया है जनता को विकास यात्रा पर भरोसा है

भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है

राजद के शासन काल में बिहार में तांडव हो रहा था. 2024 में नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ होगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles