Politics से दूर इस रास्ते पर हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत…

Politics

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर राजनीतिक महकमे में कई बार खबर सामने आती है कि वे राजनीति में एंट्री करेंगे लेकिन निशांत राजनीति से काफी दूर हैं। निशांत दुनिया से दूर भगवान की भक्ति की लीन रहते हैं। यह बात पत्रकार से बात करते हुए निशांत ने खुद बताया। दरअसल निशांत शनिवार को पटना के सड़कों पर एक आम आदमी की तरह नजर आए। वे खुद पटना के एक दुकान में स्पीकर खरीदने पहुंचे थे।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए निशांत ने कहा कि मैं अभी आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बाहर आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक स्पीकर खरीदने आया हूं। मोबाइल में मैं हरे राम हरे कृष्णा सुनता हूं तो आवाज सही से नहीं सुनाई देता है इसीलिए स्पीकर खरीद हूं ताकि अच्छे से सुन सकूं। वहीं राजनीति में एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अध्यात्म के रास्ते पर चल रहा हूं उसी में खुश हूं।

बता दें कि निशांत के राजनीति में आने के बारे में कई बार खबरें सामने आई है लेकिन इसको लेकर जदयू की तरफ से आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। निशांत को आज तक किसी भी राजनीतिक कार्यक्रमों में नहीं देखा गया है और न ही वे मीडिया में कोई बयान ही देते हैं।

यह भी पढ़ें-  JDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का पार्थिव शरीर पंहुचा JDU कार्यालय

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Politics Politics Politics

Politics

Share with family and friends: