पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टियों में टिकटों को लेकर खलबली मच गई है। साथ ही बैठकों का दौर लगातार जारी है। आज सीएम आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदूय पार्टी की करीब दो घंटे मैराथन बैठक चली। इस बीच एक बड़ी यह भी आ रही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी चुनावी मैदान में किस्मत अजमा सकते हैं। निशांत कुमार नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।
नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा
अब माना जा रहा है कि निशांत कुमार को नालंदा के हरनौत से लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। आज सीएम आवास पर जदयू की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवार तय किए जाने को लेकर चर्चा हुई। इस बीच निशांत कुमार के नाम पर भी मंथन हुआ। मालूम हो कि नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है और हरनौत सीट से नीतीश कुमार विधायक भी रह चुके हैं। साल 1985 से लेकर 1989 तक वे हरनौत सीट से विधायक रहे हैं।
CM आवास पर 10 बजे JDU की अहम बैठक हुई
बिहार चुनाव की तैयारी के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी सीनियर नेताओं की एक जरूरी बैठक आज यानी नौ अक्टूबर की सुबह 10 बजे हुई। इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा उम्मीदवारों के नामों को अंतिम चर्चा करना था। वहीं, सीट शेयरिंग के आधिकारिक ऐलान से पहले जदयू के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है।
JDU के कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं – सूत्र
सूत्रों की मानें तो जदयू के कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिसमें श्रवण कुमार (नालंदा), कौशल किशोर (राजगीर), ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), रामविलास कामत (पिपरा (सुपौल)), अनिरुद्ध प्रसाद यादव (निर्मली (सुपौल), निखिल मंडल (मधेपुरा), नरेंद्र नारायण यादव (आलम नगर), महेश्वर यादव (गायघाट), पूनम यादव (खगड़िया), चंद्रिका राय (परसा), आसमां परवीन (महुआ), खुर्शीद आलम (सिकटा) रिंकू सिंह (वाल्मीकी नगर), गौतम सिंह (मांझी), लेसी सिंह (धमदहा), सुनीता सिंह चौहान (बेलसंड), महेश्वर हजारी (कल्याणपुर), रमेश ऋषिदेव (सिंहेश्वर), मदन सहनी (बहादुरपुर) और रामसेवक सिंह (हथुआ) से प्रत्याशी हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : CM नीतीश ने बुलाई JDU की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर होगा अंतिम फैसला
Highlights