Friday, September 5, 2025

Latest News

Related Posts

CM योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, कहा ‘अनुशासित ढंग से…’

लखनऊ: पूरे देश में श्रावणी मेला चरम पर है। देश भर में श्रद्धालु कल दूसरी सोमवार के अवसर पर जलार्पण के लिए कांवड़ लेकर निकल चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की है। रविवार को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों से सौहार्द्र बनाए की अपील रखते हुए असामाजिक तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी। CM ने गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया और फिर बागपत में हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।

इसके बाद CM मेरठ पहुंचे जहां मोदीपुरम स्थित दुल्हेड़ा चौकेंगे समीप ऑपरेशन सिंदूर कांवड़ को रोक कर उस पर भी पुष्पवर्षा की। इस दौरान CM योगी ने कांवड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिवभक्ति के लोकमंगल के प्रतीक है। सभी शिवभक्त एक दूसरे की असुविधा को समझते हुए अनुशासित ढंग से यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन और स्वयंसेवियों की भी प्रशंसा की और उत्तम व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सुचारू रूप से सदन संचालन की अपील

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe