Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

सीएम योगी : बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा हमारा दायित्व, वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सबके मुंह सिले

डिजीटल डेस्क : सीएम योगीबांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा हमारा दायित्व, वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सबके मुंह सिले। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार शाम मिल्कीपुर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चिरपरिचित तेवर और अंदाज में दिखे। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां फैली अशांति और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले के अलावा भारत में शरण मांगने को गिड़गिड़ाते बांग्लादेशी हिंदुओं का उन्होंने अपने संबोधन में खुलकर जिक्र किया। कहा कि बांग्लादेश में हिंसा के शिकार हो रहे हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। आज जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो हमारे यहां सबके मुंह सिले हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हालत जाहिर की पीड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि याद रखना जो बांग्लादेश में हो रहा है…वह चिंताजनक है। बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की आबादी इस स्थिति से बुरी तरह से आशंकित, बेचैन और भविष्य की अनिश्चितता को लेकर डरी हुई है। परिषद ने सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस से सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है। वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह वंचित और दलित समुदाय से है।

सीएम योगी बोले – बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा पर प्रतिपक्षी मौन हैं क्योंकि वे इनके वोटर नहीं

मिल्कीपुर की सभा में सीएम योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने भाषण में देश के तमाम विपक्षी नेताओं और दलों  को घेरते हुए कहा कि उन लोगों के मन में कोई भाव नहीं कि दुनिया के किसी कोने में (बांग्लादेश में) कोई हिंदू प्रताड़ित हो रहा हो तो उसके लिए आवाज उठा सके। विपक्ष को लगता है कि अगर वे हिंदुओं के लिए आवाज उठाएंगे तो यहां उनका वोट बैंक गिर जाएगा। बांग्लादेश में इस समय जो 90 फीसदी जो हिंदू बचा है,वह दलित समुदाय से है। इस मामले में जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा। उनकी (बाग्लादेशी हिंदुओं) रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। एक मानव के नाते उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।

अयोध्या में सीएम योगी
CM अयोध्या में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने डंके की चोट पर कहा – हम हिंदुओं को बचाने की आवाज उठाते रहेंगे

इसी सभा में अपने रौ में डंके की चोट वाले अंदाज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हिंदुओं को बचाने के लिए आवाज उठाते रहेंगे। मानवता की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे। जब जब राक्षसी प्रवृत्तियां ताकतवर होंगी हमें एकजुट होना होगा। भगवान श्रीराम तो राजकुमार थे और चाहते तो अयोध्या में राज करते लेकिन पिता का वचन निभाने के लिए निकल गए क्योंकि उन्हें राक्षसों का सर्वनाश करना था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से भगवान श्रीराम की नगरी को दुनिया भर में पहचान मिली है। दुनिया भर से रामभक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। विकास हो रहा है। विश्व में अयोध्या की नई पहचान बन रही है। इससे पहले शनिवार तीसरे पहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचे। यहां से अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज की तरफ गए। मिल्कीपुर की जनसभा के लिए बड़ी संख्या मे लोग मुख्यमंत्री योगी को सुनने पहुंचे थे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe