Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NH-2 Accident News: गोरहर थाना के पास पलटा Palm Oil Tanker, रिफाइन समझ लूट ले गए ग्रामीण

NH-2 गोरहर थाना के पास देर रात Palm Oil लदा टैंकर पलटा। ग्रामीणों ने रिफाइन समझकर तेल लूटा, सड़क जाम और पुलिस ने संभाली स्थिति।NH-2 Accident News बरकट्ठा: राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 पर सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। गोरहर थाना के समीप Palm Oil लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर में कच्चा Palm Oil भरा हुआ था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे खाने वाला रिफाइंड ऑयल समझ लिया और जो जिस बर्तन में सका, तेल भरकर ले जाने लगे।NH-2 Accident News रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे के बाद देखते ही देखते दर्जनों लोग मौके...

JBVNL Ranchi Appeal: दीपावली-छठ में प्री-पेड Meter में Zero Balance से बचें, वरना ऑटो Disconnect होगा Connection

JBVNL रांची के जीएम ने दीपावली और छठ पर उपभोक्ताओं से अपील की कि प्री-पेड मीटर में Zero Balance न रखें, वरना ऑटो Disconnect हो जाएगा कनेक्शन।JBVNL Ranchi Appeal रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), रांची के जीएम मनमोहन कुमार ने दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र बिजली उपभोक्ताओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के पास प्री-पेड स्मार्ट मीटर हैं, वे अपने मीटर का बैलेंस जीरो न होने दें, अन्यथा उनका कनेक्शन ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा। JBVNL Ranchi Appeal  जीएम ने बताया कि सोमवार को रांची अंचल के 3695 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बकाया...

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद कटिहार :  एनजीपी से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची । एग्जीक्यूटिव क्लास बोगी के लगेज करियर में रखे एक संदिग्ध बैग ने यात्रियों और पुलिस, दोनों की नींद उड़ा दी । जांच के बाद पुलिस ने जो बरामद किया, उसने सभी को चौंका दिया, बैग में 162 किलो गांजा का भारी खेप छिपा हुआ था । कटिहार रेल पुलिस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड...

समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे CM Yogi, बोले – अपने उद्देश्य से भटक गई सपा

डिजिटल डेस्क : समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे CM Yogi, बोले – अपने उद्देश्य से भटक गई सपा। समाजवादी पार्टी पर मंगलवार को विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ जमकर बरसे।

विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…समाजवादी पार्टी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। सपा के लोग खुद को समाजवादी कहते हैं लेकिन उनको डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की सोच से कोई लेना देना नहीं है।

…सपा के लोगों को लोहिया के आदर्श और आचरण से कोई मतलब नहीं है। डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी आचरण और आदर्श का पालन करता है।

…राम, कृष्ण और शंकर जबतक भारत के आदर्श हैं तब तक इस देश का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। …आज इन तीन देव देवताओं पर समाजवादी पार्टी की कोई आस्था नहीं है।’

CM Yogi : …धन से दूर रहता है सच्चा समाजवादी

विधानसभा में सपा पर हमला बोलने के दौरान CM Yogi आदित्यनाथ अपने पूरे रौ में थे। अपने चिरपरिचित अंदाज में महाकुंभ से लेकर तमाम मुद्दों पर सरकार की तीखी आलोचना करने वाले सपा नेताओं को समाजवादी सोच औ सिद्धांत के मुद्दों पर CM Yogi ने खूब लपेटा।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…सच्चा समाजवादी धन से दूर रहता है, लेकिन सपा आस्था से खिलवाड़ कर रही है। समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों से दूर हो गई है। अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है सपा।

…अब समाजवादी पार्टी भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करती है। समाजवादी पार्टी ने 20 करोड़ बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। सपा नाविकों के शोषण का मुद्दा उठाती है।

…महाकुंभ के आयोजन के दौरान 45 दिनों में एक नाविक ने 23 लाख रुपये कमाये। मतलब उस नाविक की एक दिन की आमदनी करीब 50 हजार रुपये की रही। इसी तरह से अन्य व्यावसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ हुआ।’

विधानसभा में मंगलवार को बोलते सीएम योगी
विधानसभा में मंगलवार को बोलते सीएम योगी

CM Yogi : आप बताएं, हम कैसे सांप्रदायिक हुए…?

CM Yogi यहीं नहीं रुके। CM Yogi ने सपा को महाकुंभ से जुड़े मसलों से घेरना जारी रखा। CM Yogiने कहा कि – ‘…आपने (सपा ने) कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है, लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं?

…हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। 45 दिनों के महाकुंभ ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है। महाकुंभ में जो आया, वो अभिभूत हो गया।

…महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई।। 100 से अधिक देशों के लोग आए, कुंभ एक ऐसा आयोजन था जहां अमेरिका से ज्यादा आबादी पहुंची थी। विदेशी मीडिया में भी कुंभ की तारीफ की गई। सभी प्रमुख समाचारों ने इसकी सराहना की।

…अगर टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल होतो सुरक्षा दी जा सकती है। पूरी दुनिया में भारत के मैनेजमेंट की क्षमता का लोहा माना है। आयोजन कितना सफल था…? …चमत्कार से कम नहीं था।

…महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए। इसमें आधी आबादी महिलाओं की थी। एक भी अपहरण, छेड़खानी और लूटपाट की घटना नहीं हुई।

…66 करोड़ लोग आए और खुशी पूर्वक लौट पाए। बहुत लोग नहीं आ पाएं,…बहुत लोगों को साधन नहीं मिल पाए, …उनको अफसोस है।’ 

विधानसभा में मंगलवार को बोलते सीएम योगी
विधानसभा में मंगलवार को बोलते सीएम योगी

CM Yogi : संभल में हमें हमारा मिल जाए…2027 में सपा की हार तय

इसी क्रम में आगे CM Yogi ने बड़ी अहम सियासी बातें भी कहीं एवं संभल प्रकरण का जिक्र करते हुए भी सपा को लपेट लिया। CM Yogi ने संभल मुद्दे पर भी सपा पर जमकर हमला बोला और सपा के सियासी भविष्य तक पर टिप्पणी कर दी।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। उसको खोजना हमारा काम था। हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया।

…सपा अपने ऊपर उपदेश को लागू करे। संभल में जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए। इससे इतर कुछ नहीं।

…महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी। इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी। ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है।

…ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े 3 लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है।

…सपा के नकारात्मक प्रचार के बावजूद जनता की आस्था डिगी नहीं।  प्रदेश के हर गांव की बस महाकुंभ पहुंची। ….सनातन के प्रति इसी व्यवहार के कारण पहले भी सपा की हार हुई और 2027 के चुनाव में भी करारी हार होगी।’

Related Posts

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल  पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी दरभंगा - जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel