Youth को CM Yogi की नसीहत – नशा से बचें और स्मार्टफोन का कम करें इस्तेमाल

लखनऊ में मंगलवार को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ।

डिजीटल डेस्क : Youth को CM Yogi की नसीहत – नशा से बचें और स्मार्टफोन का कम करें इस्तेमाल। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024 पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में CM Yogi आदित्यनाथ यूथ यानी युवा पीढ़ी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक पाए।

CM Yogi ने कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों, युवाओं और नौजवान छात्र-छात्राओं से विनम्रतापूर्वक एक टीचर वाले अंदाज में कहा कि करियर में कुछ बनने और हासिल करने को नशा को अपने पास न फटकने दें। साथ ही स्मार्टफोन से भी उतना ही लगाव रखें जितने के लिए वह बेहद जरूरी हो।

CM Yogi बोले – Youth के लिए बड़ा चैलेंज है स्मार्टफोन

कार्यक्रम में अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘हमलोग अपने समय का उचित उपयोग करने का आदत आज भी नहीं डाल पाए हैं। फालतू के कार्यों में बहुत बड़ा समय जाता है। युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा चैलेंज है स्मार्टफोन। जितना जरूरत हो उतना ही उपयोग करें।

लेकिन अनावश्यक उसका प्रयोग आपकी आई-साइट (आंख की रोशनी) को भी प्रभावित करता है और समय व श्रम को भी खराब करता है।

एक तो स्मार्टफोन से आप जितना दूरी बना पाएंगे, उतना वह आपके लिए उचित होगा। सभी आए हुए खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज्यादा समय स्मार्टफोन पर नहीं दीजिएगा, खेल पर ध्यान दीजिएगा।

अपने आप को समझाइए। खूब मेहनत करिए। अभी आप जितना पसीना बहाएंगे तो विश्व चैंपियनशिप में जब विरोधी आपके सामने पसीना बहाएगा और आप जीतेंगे तो उसकी संतुष्टि आपके पदक से ज्यादा होगी

CM Yogi की Youth से अपील – नशा को अपने ईर्द-गिर्द न फटकने दें

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दूसरा बड़ा चैलेंज आज के युवा पीढ़ी के लिए है -नशा। ये खतरनाक है। नशा नाश का कारण है। जो नशे की तरफ गया, मानकर चलिए वो कहीं किसी लायक नहीं रह पाएगा।

इसके लिए अपने आप को तैयार करिए। नशा को अपने ईर्द-गिर्द कभी मत आने देना। जीवन में शार्टकट का रास्ता कभी मत अपनाना। अगर अपनी मंजिल को प्राप्त करना है तो अपने मेहनत से, परिश्रम से और अपने पुरुषार्थ से प्राप्त करिए।

इसीलिए खेल के इतने सारे कार्यक्रमों के साथ केंद्र और राज्य सरकार आपके पास आई है। इसको भी जीवन का हिस्सा बनाइए।

जैसे प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए शुरू दिन से एक छात्र या नौजवान तय कर लेता है कि लक्ष्य यह है। आज केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में एक प्लेटफार्म मुहैया करा रही है। अच्छे प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षक भी उपलब्ध करा रही है। हमें इसका लाभ लेना चाहिए

लखनऊ में मंगलवार को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ में मंगलवार को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi की घोषणा – खेल के लिए युवाओं पर और ज्यादा राशि खर्चने को तैयार है सरकार

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में मंगलवार को खिलाड़ियों के बीच ही कुछ अहम घोषणाएं कीं। मुस्कुराते हुए यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का चुटकी लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – इस बार ओलंपिक में मात्र 2 करोड़ 40 लाख रुपये ही हमलोग पुरस्कारस्वरूप दे पाए हैं।

मैं इससे खुश नहीं हूं क्योंकि मैं मानता हूं कि ये पैसा और खिलाड़ियों के पास जाना चाहिए। इन खिलाड़ियों को अगली बार अपनी मेहनत से खन्ना जी (यूपी के वित्त मंत्री) की जेब को और ढीली करवाने की आवश्यकता है। और बड़े पैमाने पर ये राशि जाना चाहिए क्योंकि इससे हमारे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को अपने आपको तैयार करना होगा। पैरालंपिक में खिलाड़ियों ने इससे 10 गुना ज्यादा पाया है। अकेले पैरालंपिक में खिलाड़ियों ने हमसे 20 करोड़ 30 लाख रुपये पाएं हैं। ये दिखाता है कि पैरालंपिक में खिलाड़ी तेजी से आगे बढ़े हैं। इन लोगों को थोड़ा सा अवसर मिला और लंबी छलांग लगाई है

Share with family and friends: