CM नीतीश पर बिफरे यूट्यूबर मनीष, कहा- मोइनुल हक में हुआ बिहार का अपमान

गया : बिहार के गया में यूट्यूबर मनीष कश्यप पहुंचे। गया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बीडी शर्मा के द्वारा रखे गए चूड़ा दही निमंत्रण के कार्यक्रम में वे आए थे। मनीष कश्यप ने यहां पहुंचकर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर बोला। मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम में इस बार बिहार का अपमान हुआ है। यह अपमान ऐसा है, कि सौ सालों तक नहीं भूला नहीं जा सकता। रणजी मैच में इस देश के बड़े खिलाड़ी आए थे। स्टेडियम की खराबी स्थिति को उन्होंने झेला। अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी इस स्थिति को झेलने को विवश हुए। यह बेहद शर्मनाक है।

गया के खरखुरा में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बीडी शर्मा के निमंत्रण पर पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि सरकार मेडल लाओ-नौकरी पाओ की बात कह रही है, तो हम बता दें कि मोइनुल हक स्टेडियम में घुसकर बात कीजिए। बिहार का इतना बड़ा अपमान आज तक नहीं हुआ है। अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान और शिवम दुबे समेत इस देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी रणजी मैच खेलने पहुंचे। उनकी स्थिति क्या थी, यह बताने वाली नहीं है, उन्होंने खराब परिस्थितियां झेली। मनीष कश्यप ने कहा कि एक छोटा देश बारामूडा में यदि चले जाएं, तो वहां एक अच्छा स्टेडियम मिल जाएगा, लेकिन बिहार में एक स्टेडियम तक नहीं है। बिहार की सरकार जानबूझकर बदनाम करती है, ताकि बिहारी को हर जगह इसका परिणाम झेलने पड़े।

मनीष कश्यप ने कहा कि बिहारी युवाओं की जिंदगी नौकरी के बिना नरक के सम्मान है। बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां लाई जाए, जिससे बेरोजगार को नौकरी दी जाए। बिहार सरकार ऐसा नहीं करती है, लेकिन वह शराबबंदी करती है, जिसकी चर्चा करें, तो पूरा बिहार गर्त में चला गया है। मनीष कश्यप ने कहा कि बेंउर जेल में क्षमता 2300 बंदियों की है, लेकिन यहां पांच हजार से ज्यादा बंदी हैं। सरकार सोचती है, कि पटना में अपराधिक घटनाएं 23 सौ से कम होगी, लेकिन यहां 46 सौ से ज्यादा हो रही है, तो यह सुशासन का परिचय नहीं है। कहा कि मेरे ऊपर एनएसए लगाया गया। हम लोग ऐसा करें कि पत्रकार के ऊपर इस तरह की कार्रवाई से पूर्व कोई सोचे।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: