पटना: गुरुवार को पूरा दिन बीपीएससी परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ से राजधानी पटना की सड़कें पटी रही। अभ्यर्थियों का एक हुजूम पहले गर्दनीबाग धरनास्थल से मार्च शुरू कर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की जिन्हें पुलिस बल ने बेली रोड में रोका।
Highlights
अभ्यर्थियों की भीड़ की वजह से बेली रोड पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गई। इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं थे और इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की भी हुई थी। अब इस मामले में सचिवालय थाना में दो कोचिंग संचालक समेत 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पटना जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दो कोचिंग संचालकों ने टेलीग्राम पर एक क्यूआर कोड जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से भीड़ इकठ्ठा की और फिर पटना की सड़कों पर विधि व्यवस्था को खराब किया। इस दौरान समझाने गए पुलिस अधिकारियों के साथ उक्त प्रदर्शनकारियो ने धक्का मुक्की भी की जिसके बाद पुलिस बल ने एक कोचिंग संचालक समेत कुल 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए लोगों में से 26 पटना के बाहर के हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है और मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी है और इसी वजह से दबाव बनाने के लिए गुरुवार को पटना में इस तरह से भीड़ इकठ्ठा कर विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश की गई साथ ही इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों का सत्यापन कर रही है कि ये बीपीएससी के अभ्यर्थी हैं या नहीं। पटना जिला प्रशासन ने सीधे शब्दों में कहा है कि सब को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन इस तरह से छात्रों को गुमराह कर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पटना में करते थे हथियार Supply, हिसाब किताब करने के दौरान हत्या की भी थी साजिश लेकिन…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
BPSC BPSC BPSC BPSC