रांचीः राजधानी रांची में दिनदहाडे़ अपराधियों ने कोयला कारोबारी को गोलियों से भून दिया। कोयला कारोबारी का नाम अभिषेक श्रीवास्तव बताया जा रहा है और वह रातू के आस्थापुरम का रहने वाला है।
पहले से घात लगाए अपराधियों ने चलाई गोली
जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू स्थित आवास पर लौट रहे थे, उसी वक्त पहले से घात लगाए अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
पीएलएफआई के द्वारा मिली थी धमकी
क्षेत्र में हुई गोलीबारी के बाद पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ के लिए जुट गई है। जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव का पीएलएफआई के द्वारा धमकी मिली थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि पीएलएफआई के द्वारा ही कोयला कारोबारी को गोली मारी गई है। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।