Dhanbad : कोयला सचिव ने आज धनबाद के 79 स्कूलों में स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी लैब यानी इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया। बीसीसीएल की ओर से सीएसआर फंड से धनबाद जिले के 79 स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
Highlights
Dhanbad : डिजिटल युग में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास-bccl cmd समीरन दत्ता
इस उद्घाटन समारोह में bccl cmd समीरन दत्ता, bccl डीपी एमके रमैया उपस्थित हुए। इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल छात्रों को आधुनिक शैक्षिक उपकरण और संसाधनों से लैस करके उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी केवल तकनीक स्थापित करने के तक सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल युग में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास है।

प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का हक है और इस पहल के माध्यम से, बीसीसीएल उन समुदायों के लिए एक उज्ज्वल, अधिक सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में करीब 14 करोड़ का व्यय है। 79 स्कूलों में से प्रत्येक में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की स्थापना पर प्रति स्कूल 13.54 लाख का अनुमानित व्यय है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–