Cold Day Alert : यूपी के आधे से अधिक जिलों में कड़ाके की ठंड-कोहरे की चेतावनी

डिजिटल डेस्क। Cold Day Alert : यूपी के आधे से अधिक जिलों में कड़ाके की ठंड-कोहरे की चेतावनी। चालू सर्दी के मौसम में गुरूवार को यूपी में आधे से अधिक जिलों में कड़ाके की ठंड और कोहरे की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, यूपी में गुरूवार को आधे से अधिक करीब 57 जिलों में Cold Day Alert की स्थिति है।

सुबह और देर शाम को घने कोहरे की भी स्थिति बनेगी। इसी से मिलता जुलता मौसमी मिजाज पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली -एनसीआर होते हुए बिहार-झारखंड में भी देखने को मिल सकता है।

यूपी के इन जिलों में है Cold Day Alert

भारतीय मौसम विभाग ने गुरूवार के लिए यूपी के जिन जिलों में Cold Day Alert जारी किया है, उनमें प्रदेश के आधे से ज्यादा शामिल बताए जा रहे है। भारतीय मौसम विभाग की ओर गुरूवार के लिए जारी बुलेटिन में यूपी के Cold Day Alert वाले जिलों के नाम भी उल्लेख किया गया  है।

इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर शामिल हैं। यहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे भी रहने का अंदेशा है।

साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और फर्रुखाबाद में शीत दिवस होने की संभावना जताई गई है।

इसी क्रम में कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी शीत दिवस का अलर्ट है। इसके साथ ही एटा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस होने की संभावना है।

कड़ाके की ठंड में अलाव तापते लोगों का सांकेतिक फोटो।
कड़ाके की ठंड में अलाव तापते लोगों का सांकेतिक फोटो।

भारतीय मौसम विभाग ने आधे से अधिक यूपी में घने कोहरे के  लिए भी किया सतर्क

यही नहीं, कड़ाके की ठंडी के साथ ही यूपी में घने कोहरे की मार का डबल डोज अभी जारी रहने का संकेत है। कम से कम भारतीय मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में दिए गए संकेतों में तो यही दिख रहा है।

इसके मुताबिक, यूपी में गुरूवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।

घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के एक बच्चा अपने दादा की गोद में।
कोहरे और कड़ाके की घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के एक बच्चा अपने दादा की गोद में।

साथ ही, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में भी घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।

साथ ही, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है।

साथ ही सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ में भी कोहरे का असर दिखेगा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है।

कोहरे और कड़ाके की ठंड के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को हो रही परेशानी।
कोहरे और कड़ाके की ठंड के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को हो रही परेशानी।

11 जनवरी को यूपी में गरज के साथ बारिश के भी हैं अनुमान, फिर और बढ़ेगी गलन…

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड वाले भारतीय मौसम विभाग के Cold Day Alert का क्रम अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि विभागीय बुलेटिन में यूपी में नए सिर से तापमान में गिरावट होने का अंदेशा जताया गया है। बताया जा रहा गलन के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड की  स्थिति अभी जरा और गंभीर हो सकती है।

वजह यह कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कुछ राज्यों में बनी बारिश वाली स्थिति जल्द ही यूपी में भी दिखने वाली है। हालांकि, अभी मौसम विभाग ने 2 दिन घने कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 11 जनवरी को बादल गरजने के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बताया गया है कि राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में बारिश होने के बाद यूपी में बारिश हो सकती है। पश्चिमी हवा चलने से कोहरा नहीं रहेगा। पलूशन का स्तर भी नहीं बढ़ेगा।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img