रांची : राजधानी रांची में ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में रांची का तापमान लगभग 3.6 डिग्री सेल्सियस गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट हो सकती है. 26 अक्टूबर से कहीं-कहीं कुहासा की संभावना व्यक्त की गयी है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आकाश साफ रहने से दिन में धूप में गर्मी रहेगी, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम में आये बदलाव का असर बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ने की आशंका है. चिकित्सक के अनुसार इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों को संभल कर रहने की जरूरत है. मौसम में बदलाव से सर्दी, जुकाम व बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है.