नीतीश कैबिनेट में 31 एजेंडों पर मुहर, बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा कॉलेज

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंत्रिपरिषद् की बैठक की। समस्तीपुर से समृद्धि यात्रा से लौटने के बाद वह शाम साढ़े चार बजे पटना के देशरत्न मार्ग स्थित संवाद कक्ष में कैबिनेट की बैठक की। इसमें दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्रियों और अधिकारी भी मौजूद रहे। आज की बैठक खास इसलिए है, क्योंकि सीएम दूसरे चरण की समृद्धि यात्रा का समापन करके लौटे और फिर कैबिनेट की बैठक की। मधुबनी में यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में नई एजुकेशन सिटी बनाने की घोषणा की। इसके अलावा एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बात भी दोहराई।

इस बैठक में महिला रोजगार योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में महिला रोजगार योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बिहार सरकार अब महिलाओं को दो-दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने की प्रोसेस शुरू करने जा रही है। नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा संगीत महाविद्यालय

कैबिनेट बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया. बक्सर के डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी गई। पहले इस योजना के लिए 14.52 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान पर राज्य योजना के तहत 87.81 करोड़ रुपए की नई प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इस राशि से कॉलेज का भवन बनेगा। फर्नीचर, अंदरूनी सड़क और चहारदिवारी का भी निर्माण होगा। इस कॉलेज के शुरू होने से राज्य के विद्यार्थियों को संगीत की विभिन्न विधाओं की पढ़ाई का बेहतर अवसर मिलेगा।

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिली सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया गया है। सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए छात्रावास अनुदान से लेकर मेधावृत्ति और प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की दरों में ऐतिहासिक संशोधन किया है।

छात्रावास अनुदान अब 1000 नहीं, 2000 रुपए मिलेंगे

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 से अब छात्रों को हर महीने 2000 रुपए का अनुदान मिलेगा। पहले यह राशि मात्र 1000 रुपए थी। बजट इस बढ़ोतरी के कारण सरकार पर सालाना 19.56 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा।

मेधावृत्ति के लिए आय सीमा अब 3 लाख, ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ

मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के दायरे को भी काफी बढ़ा दिया गया है। अब जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपए तक है, उनके बच्चे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले यह सीमा मात्र 1.50 लाख रुपए थी। यह बदलाव वित्तीय वर्ष 2026-27 से प्रभावी होगा। इस योजना के पुनरीक्षण के बाद सरकार कुल 117.98 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी।

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में श्रेणीवार इजाफा

कक्षा-1 से 10 तक पढ़ने वाले पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की दरों को भी संशोधित किया गया है। अब छात्रों को कक्षा के आधार पर सालाना राशि मिलेगी। वर्ग-1 से 4 तक बच्चों को सालाना 1200 रुपए मिलेंगे। वर्ग-5 और 6 के बच्चों को 2400 रुपए मिलेंगे। वर्ग-7 से 10 तक के बच्चों को 3600 रुपए मिलेंगे और छात्रावास में रहने वाले वर्ग-1 से 10 तक के बच्चों को छह हजार रुपए सालाना मिलेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने सबसे बड़ा बजट आवंटित किया है। छात्रवृत्ति दरों में इस संशोधन के बाद कुल अनुमानित वार्षिक व्यय 1,751.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़े : CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कहा- ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के चयनित लाभुकों को दो लाख की अतिरिक्त राशि की गई प्रारंभ…

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img