Hussainabad:- कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंट -कर्नल ब्रिगेड स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक कर्नल डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि
Highlights
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पलामू की धरती से लुप्त हो रहे फुटबॉल को एक बार फिर से पुनर्जीवित करना है.
सामने आने लगा कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का परिणाम
पिछले तीन वर्षों में स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरु हो चुका है.
गांव-देहात से फुटबॉल के खिलाड़ी सामने आने की शुरुआत हो चुकी है.
टीम के सदस्य ट्रॉफ़ी जीत-जीत कर हुसैनाबाद और पलामू का मान बढ़ा रहे हैं.
इससे स्थानीय खिलाड़ियों को एक अवसर मिल रहा है
गांव-गांव जाकर खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित
उक्त बातें कर्नल संजय कुमार सिंह ने कल्ब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही है,
बैठक में कल्ब का पुनर्गठन भी किया गया.
साथ ही आगामी तेईस नवम्बर 2022 से होने वाले प्रतियोगिता को रोचक बनाने की रुप रेखा भी तैयार की गयी.
एक बात पर सर्वसम्मति रही कि
बाहर के खिलाड़ियों को आने से स्थानीय खिलाड़ियों को नये तकनीकों की जानकारी मिलेगी
और उनका खेल निखरेगा. सदस्यों में इस बात पर भी सहमति बनी कि
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल्ब की ओर से सभी खिलाड़ियों के उनके गांव में जाकर सम्मानित किया जायेगा.
कल्ब का किया गया पुनर्गठन, सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेवारी
इस अवसर पर क्लब को पुनर्गठित करते हुए मानिकचंद सिंह को अध्यक्ष, मोहम्मद अब्बास अंसारी और डबल सिंह उपाध्यक्ष, मनोज शर्मा महासचिव, विनय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, सैयद इकबाल अहमद और लालधन ठाकुर को सचिव, निर्णायक समिति में निहाल मिर्जा, सगीर अहमद ,मोहम्मद वसीम अकरम ,जयकुश सिंह ,सुदेश सिंह, कविंदर पासवान तथा धीरेंद्र बैठा को शामिल किया गया. साथ ही सुभाष कुमार को मीडिया प्रभारी और अनुशासन समिति में भानु प्रताप सिहं को रखा गया.
कर्नल कप टूर्नामेंट : सरहु ने सबानो को 4-2 से हरा फाइनल में बनाई जगह