Friday, August 1, 2025

Related Posts

कर्नल कप टूर्नामेंट : सरहु ने सबानो को 4-2 से हरा फाइनल में बनाई जगह

दूसरा सेमीफाइनल 20 दिसंबर को कबरा बनाम मोहम्मदगंज में होगा

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद के गुलबाग मैदान में खेले जा रहे कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के पहले सेमीफाइनल में सरहु ने सबानो को 4-2 से हरा दिया है. इस जीत के बाद सरहु ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आज के मैच में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया.

कर्नल कप टूर्नामेंट : सरहु ने सबानो को 4-2 से हरा फाइनल में बनाई जगह

दोनों टीमों ने बहुत ही उम्दा रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया. खेल प्रारंभ होने के पंद्रह मिनट के अंदर ही सबानो के डी एरिया से मिले पेनाल्टी शूट को सरहु के छोटू ने गोल में परिवर्तन कर दिया. इसके बाद मध्यांतर के दस मिनट बाद ही सबानो के शशि ने गोल कर गोल प्वाइंट बराबर कर दिया. पूरे मैच के अंत तक और एक्स्ट्रा टाइम में जब किसी टीम ने कोई विजय गोल नहीं कर पाई तो पेनाल्टी शूट आउट में सरहु बढ़त बनाते हुए सबानो को 4-2 से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ ही सरहु ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली.

कर्नल ब्रिगेड स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक कर्नल संजय सिंह ने कहा कि कर्नल कप का दूसरा सेमीफाइनल 20 दिसंबर को कबरा बनाम मोहम्मदगंज में होगा. आज मैच में विशिष्ट अतिथि भुनेश सिंह, अजय सिंह कामगारपुर, सुधीर सिंह सहित हजारों की संख्या में लोगों ने मैच का आनन्द लिया.

कर्नल कप टूर्नामेंट : सरहु ने सबानो को 4-2 से हरा फाइनल में बनाई जगह

अदाणी फाउंडेशन- ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

फुटबॉल को पुनर्जीवित करने की कोशिश है कर्नल कप

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe