शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर कमेटी की बैठक

सासाराम : शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर महोत्सव कमेटी की एक बैठक आज सासाराम के गौरक्षणी में आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव कमेटी के संयोजक अखिलेश सिंह उपस्थित हुए। बता दें कि दो जनवरी को कैमूर जिला के मुंडेश्वरी में इस बार शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर पिछले कई महीने से तैयारी चल रही है।

एकदिवसीय इस महोत्सव में शाहाबाद के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत को दर्शाया जाएगा। साथ ही इस इलाके के प्रभावशाली एवं प्रमुख लोगों को भी इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से महोत्सव की सफलता पर चर्चा किया गया। बता दें कि इलाके के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से भी यह महोत्सव पिछले पांच सालों से आयोजित हो रही है।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: