Highlights
Ranchi : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा सुप्रीम कोर्ट और न्यायाधीश के संबंध में जो आपत्तिजनक और संवैधानिक टिप्पणी की गई है इस पर विस्तार से वक्तव्य दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक…
24 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक-कमलेश
आगामी 24 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी जिसमें कांग्रेस प्रभारी के राजू मौजूद रहेंगे, पहले जो बेलगामी और अहमदाबाद में बैठक हुई उसमें जो निर्णय लिए गए उसी के आलोक में जो प्रस्ताव दिए गए हैं। उसमें आम जनता तक पहुंचाने की बात की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टी में जाने की बात कहकर…
वहीं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के संसद में निशिकांत दुबे ने जो सुप्रीम कोर्ट को लेकर बयान दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के कारण ही देश में धार्मिक दंगा होता है। इस आपत्तिजनक बयान की कांग्रेस घोर निंदा करती है। हमारे लोकतंत्र के मूल स्तंभ न्यायपालिका पर उन्होंने सीधा प्रहार किया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिवार में खूनी संघर्ष, साले ने जीजा की पीठ पर घोंपा चाकू, स्थिति गंभीर…
Breaking : संवैधानिक संस्थाओं को डराने और धमकाने वाला बयान है-प्रदीप यादव
संवैधानिक संस्थाओं को डराने और धमकाने वाला बयान है। यह बयान दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी किस दिशा में चल रही है। कांग्रेस का मानना है कि बिना नेता के सहमति के कोई भी सांसद इस प्रकार का बयान नहीं दे सकता। यह भाजपा के एक रणनीति का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- Giridih : कुएं से महिला का शव बरामद, घरेलू कलह में हत्या की आशंका…
भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री को इसके लिए माफी मांगना चाहिए
भाजपा इस बयान पर सिर्फ अपना पल्लू झार रही है, उनके लफुआ गिरी का यह परिचय है। यह बयान एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस संविधान की रक्षा की कसम खाई है और उसके लिए सड़क पर भी उतरेंगे। यह अवमानना और क्रिमिनल काउंटर ऑफ कोर्ट का मामला बनता है, इसलिए कांग्रेस पार्टी भी कोर्ट जाएगी।
ये भी पढ़ें- Khunti Crime : जंगल से टीचर का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री को इसके लिए माफी मांगना चाहिए। भाजपा इस सांसद को बर्खास्त करें तब जानेंगे कि भाजपा साजिश में नहीं है। यह जो बयान सिर्फ एक सांसद का नहीं है यह एक रणनीति का हिस्सा है कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करो ताकि उनके इशारे पर काम हो सके।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–