कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव

Desk. खबर सियासत से है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन सोटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इसमें प्रदीप विस्वास को बनगांव से, अजहर मोल्लिक को उलुबेरिया से और पापिया चक्रवर्ती को घाटल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। कांग्रेस शीर्ष नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी सभा और रैली कर रहे हैं। कल ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जयपुर में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के न्याय पत्र को लॉन्च किया था।

लोकसभा चुनाव की तारीख

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: